हदिया मामले में चरमपंथियों का समर्थन कर रही है केरल सरकार : अशोकन

Last Updated 23 Jan 2018 09:30:44 PM IST

कथित 'लव जेहाद' मामले के केन्द्र में मौजूद हदिया के पिता के एम अशोकन ने आज वामदल नीत केरल सरकार पर इस मामले में चरमपंथियों का समर्थन करने का आरोप लगाया.


हदिया और उसके पिता एम अशोकन (फाइल फोटो)

हदिया ने इस्लाम धर्म अपनाया था और अपने अभिभावकों की मर्जी के खिलाफ एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी की थी.

अशोकन ने मलयाली समाचार चैनलों से कहा, ''इस मुद्दे पर उनके (राज्य सरकार के) रुख के बारे में और कुछ कहने को नहीं है. लोगों को इस बारे में पूरी जानकारी है.''

उन्होंने कहा, ''राज्य सरकार की हमेशा से चरमपंथियों का समर्थन करने की मानसिकता रही है. इस मामले में यह शुरू से दिख रहा है.''



उन्होंने आरोप लगाया कि यहां तक कि केरल महिला आयोग ने इस मामले में उनके तथा उनके परिवार के खिलाफ रुख अपनाया.

हालांकि अशोकन ने उच्चतम न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को आज दिये इस निर्देश पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी कि वह कथित 'लव जेहाद' के पहलू की जांच जारी रख सकती है लेकिन एक पुरूष और एक महिला की वैवाहिक स्थिति की जांच नहीं कर सकती.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment