कमला मिल्स अग्निकांड में खुलासा, हुक्का से निकली चिंगारी के कारण लगी थी आग

Last Updated 06 Jan 2018 10:14:20 AM IST

मोजो बिस्त्रो में उपलब्ध कराये गये अवैध हुक्का से निकली चिंगारी कमला मिल्स परिसर में आग का संभावित कारण है. गत 29 दिसम्बर को इस अग्निकांड में 14 लोगों की मौत हो गई थी.


फाइल फोटो

मुम्बई दमकल की एक प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के अनुसार मोजो में यह आग शुरू हुई और पास के 1 एबव पब की छत तक फैल गई.
    
पुलिस ने इससे पहले कहा था कि ज्यादातर लोग पब के शौचालय में फंस गये थे और दम घुटने के कारण मर गये थे. 
     
रिपोर्ट में कहा गया,  ज्यादातर प्रत्यक्षदर्शियों से खुलासा हुआ है कि आग के समय मोजो रेस्त्रां में हुक्का उपलब्ध कराया गया था और ऐसी आशंका है कि हुक्का से निकली चिंगारी आग का संभावित कारण हो. 

पब मालिकों के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रूपये के इनाम की घोषणा

मुम्बई पुलिस ने कमला मिल्स परिसर में 1 एबव  पब के मालिकों के ठिकाने के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रूपये का इनाम देने की आज घोषणा की.
     
पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
     
पब मालिकों कृपेश मनसुखलाल सांघवी, जिगार सांघवी और अभिजीत मंकार गत 29 दिसम्बर को हुई इस घटना के बाद से ही फरार है. पब में लगी आग में 14

लोगों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक घायल हो गये थे.

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीमें इन तीनों का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं और एक लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया था.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment