हैदराबाद में महिला को सरेआम किया आग के हवाले, हालत गंभीर
Last Updated 22 Dec 2017 03:10:16 AM IST
सिकंदराबाद में एक व्यक्ति ने 25 वर्षीय महिला को आज सरेआम आग लगा दी. पुलिस के मुताबिक आग के हवाले करने वाला व्यक्ति संभवत: उसका प्रेमी है. महिला की हालत नाजुक है.
![]() हैदराबाद में महिला को सरेआम किया आग के हवाले (फाइल फोटो) |
घटना बृहस्पतिवार शाम छह बजकर करीब 45 मिनट पर लालगौडा इलाके में हुई. यह जगह यहां से करीब 10 किलोमीटर दूर है.
शुरूआती जांच में पता चला है कि महिला को उस व्यक्ति ने ही घटनास्थल पर बुलाया था. जैसे ही महिला आई, व्यक्ति ने उस पर कैरोसिन डाल आग लगा दी.
महिला की पुकार सुनकर मदद के लिए कुछ लोग आए और उसे अस्पताल ले गए. महिला की हालत गंभीर बनी हुई है.
अधिकारी ने बताया, महिला 60 प्रतिशत तक झुलस गयी और उसकी स्थिति नाजुक है.
अधिकारी के मुताबिक आरोपी संभवत: महिला का प्रेमी है और वह उसे परेशान करता था.
आगे जांच की जा रही है.
| Tweet![]() |