कांग्रेस गुजरात में सरकार बनाने को लेकर आश्वस्त : राहुल

Last Updated 12 Dec 2017 03:22:25 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी गुजरात में सत्ता हासिल करने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हार की कगार पर है.


कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

देश की सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष चुने जाने के एक दिन बाद राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, "भाजपा अपनी जगह खो चुकी है."

राहुल ने कहा, "राज्य में (9 दिसंबर) पहले चरण के मतदान के बाद हमें भरोसा है कि हम यहां सरकार बनाने जा रहे हैं."

गुजरात विधानसभा के दूसरे व अंतिम चरण का चुनाव गुरुवार को होना है. इसके परिणाम 18 दिसंबर को घोषित होंगे.

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा दोनों पर भ्रष्टाचार पर चुप्पी साधने को लेकर हमला बोला.

राहुल गांधी ने कहा, "पहले मोदी जी हर जगह भ्रष्टाचार के बारे में बात करते थे. लेकिन जब से हमने जय शाह (भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे) व राफेल रक्षा सौदे (फ्रांस के साथ) का मुद्दा उठाया है तो उन्होंने भ्रष्टाचार के बारे में बात करना बंद कर दिया है."



उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात में भाजपा के शासन से सिर्फ चंद लोगों को मदद मिली है.

राहुल गांधी ने कहा, "बीते 22 सालों में मोदी जी व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी जी ने यहां केवल एकतरफा विकास किया, जो सिर्फ 5 से 10 लोगों के लिए है. हर किसी को इसका फायदा नहीं मिला."

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment