मोदी ने गुजरातियों को दिया धोखा : मनमोहन

Last Updated 08 Dec 2017 02:41:30 AM IST

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों विशेष रूप से नोटबंदी और जीएसटी को लागू करने के तरीके की कड़ी आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गुजरातियों के भरोसे को तोड़ने और उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया.


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (file photo)

 उन्होंने नोटबंदी से जुड़े सरकारी दस्तावेजों को संसद के अगले सत्र में सदन के पटल पर रखने तथा इन पर खुली चर्चा की भी मांग की ताकि इसकी सच्चाई जनता जान सके.

डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि उनकी यूपीए सरकार के दौरान भ्रष्टाचार के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होती थी और अगर मोदी जी भी भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के दावे करते हैं तो उन्हें भाजपा अध्यक्ष  के बेटे की कंपनी पर लगे आरोपों समेत अन्य आरोपों की जांच करानी चाहिए.

डॉ. सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुजरात की जनता ने नोटबंदी के मोदी जी के फैसले का यह सोच का समर्थन किया कि उनके त्याग से शायद देश को फायदा हो जाए पर ऐसा नहीं हुआ. उनकी उम्मीदें और भरोसा टूट गया.

एजेंसियां


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment