केरल के 900 से अधिक मछुआरे महाराष्ट्र के तट पहुंचे, सुरक्षित : फडणवीस

Last Updated 03 Dec 2017 02:12:11 AM IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज शाम यहां कहा कि चक्रवाती तूफान ओखी के चलते समुद्र की तेज लहरों में फंसे, केरल के पास के मछुआरे राज्य के सिंधुदुर्ग तट पहुंच गए हैं और सुरक्षित हैं.


केरल के 900 से अधिक मछुआरे महाराष्ट्र के तट पहुंचे.

फडणवीस ने कहा, कुल 68 नौकाएं पहुंची हैं जिसमें से 66 केरल से और दो तमिलनाडु से हैं जिन पर 952 मछुआरे हैं. सभी सुरक्षित हैं. 
उन्होंने कहा, उनके वापस जाने के लिए मौसम जब तक अनुकूल नहीं हो जाता, महाराष्ट्र उनकी पूरी तरह से देखभाल करेगा.  
मुख्यमंत्री ने कहा, मैंने महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड और सिंधुदुर्ग जिले के कलेक्टर को फंसे हुए मछुआरों के लिए सभी व्यवस्थाएं करने का निर्देश दिया है. 

उन्होंने कहा, स्थानीय अधिकारी उनके साथ हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतजाम कर रहे हैं कि उन्हें ऐसा महसूस हो कि वे अपने घर पर हैं. 
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सहायता के लिए फडणवीस को धन्यवाद दिया.
उन्होंने ट्वीट किया, माननीय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मछुआरों के देवगढ़ माइनोर पोर्ट, महाराष्ट्र पहुंचने के मामले में मदद मुहैया कराने की जरूरत समझने के लिए धन्यवाद. 
उन्होंने कहा, ये मछुआरे केरल के कालीकट के पास के हैं और ये चक्रवाती तूफान ओखी में फंस गए थे. मुख्यमंत्री के प्रति आभार कि वे तत्काल मदद मुहैया कराने को तैयार हो गए.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment