तूफान 'ओखी' : केरल के 102 मछुआरों की घर वापसी का इंतजार

Last Updated 02 Dec 2017 01:31:13 PM IST

केरल और तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में तूफान 'ओखी' की दस्तक के बाद भारतीय नौसेना, वायु सेना और तटरक्षक बल का संयुक्त अभियान शनिवार को भी जारी रहा.


केरल के 102 मछुआरों की घर वापसी का इंतजार

केरल के 102 मछुआरों के घर लौटने का इंतजार है. तिरुवनंतपुरम की जिला कलेक्टर एस. वासुकी ने संवाददाताओं को बताया कि यहां के 102 मछुआरों को 'लापता' नहीं कहा जा सकता. ये मछुआरे समुद्र में गए थे. उन लोगों को अभी घर पहुंचना है या वे यहां अपने रिश्तेदारों से संपर्क करने में सक्षम नहीं हैं.

वासुकी ने कहा, "तलाशी अभियान अब अलप्पुझा क्षेत्र में किए जाएंगे क्योंकि नौकाओं की ईधन खत्म हो गई है. वे हवा की दिशा के अनुसार, पानी में बहती जाएंगी इसलिए अलप्पुझा में तलाशी अभियान पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है."

उन्होंने यह भी कहा कि मछुआरों को मछली पकड़ने के लिए समुद्र में नहीं जाने के संबंध में कड़े निर्देश दिए गए हैं.

अपने गांव के दर्जनों मछुआरों का पता नहीं लगने से पून्थुरा के गुस्साए मछुआरों ने राजधानी के पास के एक तटीय गांव में यातायात रोक दिया. इस संकट से उबरने के लिए पून्थुरा सेंट थॉमस चर्च में विशेष प्रार्थना आयोजित की गई.

एक दुखी पत्नी ने कहा, "पिछले तीन दिनों से पति गेराल्ड से कोई संपर्क नहीं हुआ है. हमें किसी से कोई सूचना नहीं मिली है."

लापता लोगों के परिवारजनों ने अपने प्रियजनों की तस्वीरें मीडिया को दिखानी शुरू कर दी है, ताकि अगर वह राज्य के दूसरे हिस्से में देखे जाते हैं, तो उन्हें सूचना मिल जाए.

वहीं, शनिवार सुबह गहरे समुद्र में बारिश और तेज हवाओं में कमी आने की खबर है.

जिन लोगों को शुक्रवार को तूफान से बचाया गया, उनमें से 40 मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सीय निगरानी में हैं और अन्य 28 जनरल अस्पताल में हैं.

केरल सरकार पहले ही मछुआरों के प्रभावित गांवों में निशुल्क राशन आपूर्ति की घोषणा कर चुकी है.

 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment