फर्जी स्टांप पेपर घोटाले का दोषी अब्दुल करीब तेलगी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

Last Updated 24 Oct 2017 02:07:50 AM IST

फर्जी स्टांप पेपर घोटाले का दोषी अब्दुल करीब तेलगी मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. तेलगी के वकील ने यह जानकारी दी.


फर्जी स्टांप पेपर घोटाले का दोषी अब्दुल करीब तेलगी (file photo)

तेलगी के वकील एमटी नानैया ने बेंगलुरू में सोमवार को बताया, वह जीवित हैं लेकिन उनकी हालत गंभीर है. उन्हें विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वह आईसीयू में हैं और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. वह मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित हैं. 

उन्होंने बताया कि तेलगी को चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

नानैया ने कहा, उन्हें थोड़ा और जल्दी भर्ती करवाया जाना चाहिए था. इसमें देरी हुई. 

तेलगी को नवंबर 2001 में अजमेर से गिरफ्तार किया गया था. वह बीते 20 वर्षो से मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित है. उसे एड्स समेत कई रोग हैं.

कई करोड़ रूपयों के फर्जी स्टांप पेपर घोटाले में उसे 30 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई थी और वह बेंगलुरू के पाराप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में सजा काट रहा है.

उस पर 202 करोड़ रूपये का जुर्माना भी लगाया गया था.

हाल में तेलगी तब विवादों में घिरा था जब पूर्व डीआईजी (कारावास) डी रूपा ने आरोप लगाया था कि जेल प्रशासन जेल में उसे सुविधाएं देता था.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment