गुरमीत राम रहीम का सीए गिरफ्तार, छह दिन का पुलिस रिमांड

Last Updated 18 Oct 2017 01:54:23 PM IST

हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा घटनाक्रम की जांच कर रहे विशेष जांच दल(एसआईटी) ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का खासम-खास माने जा रहे डेरा के चार्टर्ड एकाउटेंट छिंदरपाल अरोड़ा को गिरफ्तार कर लिया है.




गुरमीत राम रहीम का सीए गिरफ्तार, छह दिन का पुलिस रिमांड

एसआईटी ने अरोड़ा को कल देर शाम अदालत में पेश कर पूछताछ के लिये छह दिन के रिमांड पर लिया है.डेरा की कम्पनी एमएससी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरोड़ा पर गत 25 अगस्त को डेरा प्रमुख की पंचकूला की सीबीआई अदालत में पेशी के बाद वहां हिंसा भड़काने का आरोप है.एसआईटी उसे कई दिनों से तलाश कर रही थी.वह गिरफ्तारी से बचते हुये स्थानीय मातूराम कालोनी में अपने एक रिश्तेदार के घर में रह रहा था.

एसआईटी अरोड़ा से पूछताछ कर उससे डेरा की आमदनी के स्त्रोतों और सम्पत्तियों सहित अन्य जानकारियां हासिल करने का प्रयास करेगी.उसकी गिरफ्तारी के बाद एसआईटी को अब डेरा प्रवक्ता आदित्य इंसा और पवन इंसा के अलावा एक अन्य गोबी राम को भी जल्द काबू करने की उम्मीद बन गई है.ये तीनों ही 25 अगस्त के बाद से फरार हैं.

एसआईटी ने डेरा प्रमुख की दत्तक पुत्री हनीप्रीत के साथ गिरफ्तार की गई बठिंडा निवासी उसकी सहयोगी सुखदीप कौर की बुआ शरणदीप कौर और उसके बेटे गुरमीत को भी गिरफ्तार किया है.इन्हें कल पंचकूला की एक अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया.वहीं एक हिंसा के अन्य साजिशकर्ता और गत 25 अगस्त से फरार चल रहे गोपाल बंसल को एसआईटी ने गिरफ्तार कर अदालत से चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

      

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment