बेंगलूरू में सिलिंडर ब्लास्ट से दो मंजिला इमारत गिरी, छह की मौत, कई फंसे

Last Updated 16 Oct 2017 11:42:36 AM IST

शहर के इजीपुरा इलाके के निकट दो मंजिला इमारत के ध्वस्त हो जाने के कारण कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी और मलबे में कुछ अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है.


फाइल फोटो

संदेह जताया जा रहा है कि इमारत एक एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट के चलते ध्वस्त हुई.
     
वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट सुबह करीब सात बजे हुआ. उन्होंने बताया कि धमाके की जोरदार आवाज सुनायी दी और 20 साल पुरानी इमारत देखते देखते मलबे में तब्दील हो गयी.
     
दमकल विभाग एवं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने मलबे से लोगों के शव बरामद किये. मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल थीं.
     
दो मृतकों की पहचान कलावती (68) और रविचंद्रन (30) के तौर पर हुई है.
     
पुलिस ने बताया कि मलबे से दो बच्चों को जीवित निकाला गया, जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है.
     
मौके का जायजा लेने पहुंचे कर्नाटक के गृहमंत्री रामलिंगा रेड्डी ने संवाददाताओं को बताया कि इमारत  गणोश नामक एक व्यक्ति की थी. उन्होंने बताया कि गणेश ने यह इमारत चार परिवारों को किराये पर दे रखी थी.
     
मंत्री ने बताया, दो परिवार भूतल पर रहते थे जबकि एक परिवार पहली मंजिल पर रहता था. कलावती और रविचंद्रन पहली मंजिल पर रहते थे. इन दोनों की मौत मौके पर ही हो गयी थी जबकि दो बच्चे हादसे में घायल हो गये थे. हालांकि वे सुरक्षित हैं. निचले तल पर रह रहे परिवारों के सदस्यों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. 


     
बेंगलूरू के महापौर आर संपत राज ने बताया कि इमारत में चार परिवार रह रहे थे.
     
दमकल की कम से कम 40 गाड़ियां और एनडीआरएफ के कर्मचारी बचाव अभियान में जुटे रहे.
     
पुलिस ने बताया कि इमारत में फंसे लोगों को बचाने के लिये मलबा हटा रहे दमकल के तीन कर्मचारियों के ऊपर मलबा गिर जाने के कारण वे घायल हो गये. उन्होंने बताया कि उन्हें उपचार के लिये पास के अस्पताल ले जाया गया.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment