हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: बीजेपी आज लिस्ट करेगी जारी

Last Updated 16 Oct 2017 09:33:13 AM IST

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी आज उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर देगी.


हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: बीजेपी आज लिस्ट करेगी जारी

इस लिस्ट में सुखराम का नाम भी शामिल है.सूत्रों की मानें तो बीजेपी जेपी नड्डा को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर सकती है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है.यहां आज से 23 अक्टूबर तक नामांकन होने हैं.

ऐसे में बीजेपी ने अपनी लिस्ट फाइनल कर ली है. हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर 9 नवंबर को वोटिंग होगी.

18 दिसंबर को नतीजे आएंगे.वहीं कांग्रेस में टिकटों को लेकर मंथन जारी है.

हिमाचल प्रदेश में 7,521 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे.

सभी मतदान केंद्रों पर VVPAT वाली वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा और सभी पोलिंग बूथों की वीडियोग्राफी होगी.

यहां पिछली बार कांग्रेस ने 36 सीटें जीती थीं..जबकि बीजेपी को 26 सीटें ही मिली थीं.

नेहा अवस्थी/समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment