उप्र : रयान इंटरनेशनल स्कूल की मान्यता पर खतरा

Last Updated 15 Oct 2017 03:13:38 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्या मामले से चर्चा में आया रयान इंटरनेशनल स्कूल एक आर फिर सुर्खियों में है. इस बार मामला उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर से जुड़ा है, जहां जिलाधिकारी ने यहां के रयान इंटरनेशनल स्कूल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश करते हुए सीबीएसई को पत्र भेजा है. इस स्कूल पर राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी भी कर ली गई है.


उप्र : रयान इंटरनेशनल स्कूल की मान्यता पर खतरा

रयान स्कूल में 15 अगस्त को ध्वजारोहण नहीं किया गया था. यह बात सामने आने पर जिलाधिकारी ने यह कार्रवाई की है.

इस स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के बजाय स्कूल प्रबंधन ने छुट्टी घोषित कर दी थी. इसके खिलाफ छात्रों के अभिभावकों ने पहले जिला प्रशासन और फिर जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई. इस मामले को अब मुख्यमंत्री कार्यालय ने गंभीरता से लिया है और जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और पूरे मामले की एलआईयू जांच कराई. जांच में आरोप सही पाया गया.

रिपोर्ट में कहा गया कि रयान इंटरनेशनल की शाहजहांपुर शाखा के प्रबंधन ने छात्रों के अभिभावकों को पहले ही सूचित कर दिया था कि स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल में छुट्टी रहेगी. कुछ अभिभावक जब देखने गए, तो वाकई स्कूल की इमारत पर तिरंगा नहीं था.

इस रिपोर्ट के आधार पर डीएम नरेंद्र सिंह ने सीबीएसई बोर्ड को इस स्कूल की मान्यता रद्द करने और स्कूल की प्रिंसिपल के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment