नासिक के तिब्बती बाजार में धमाका, आठ दुकानें क्षतिग्रस्त

Last Updated 07 Oct 2017 07:35:03 PM IST

नासिक के तिब्बती बाजार में आज सुबह हुए धमाके में आठ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस को संदेह है कि धमाका एलपीजी सिलिंडर से हुआ.


नासिक के तिब्बती बाजार में धमाका (फाइल फोटो)

घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और पुलिस ने धमाके में किसी विस्फोटक के इस्तेमाल से भी इंकार किया है.

नासिक के पुलिस आयुक्त रविंदर कुमार सिंघल ने पीटीआई-भाषा को बताया,  शरणपुर रोड स्थित तिब्बती बाजार इलाके में सुबह तकरीबन साढ़े पांच बजे एक धमाका हुआ, जिसमें आठ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि, घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

विस्फोट के कारण का पता लगाया जाना अभी बाकी है. हालांकि, पुलिस को एलपीजी सिलिंडर से धमाका होने का संदेह है.

सिंघल ने बताया कि बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का दौरा किया और नमूने एकत्र किये.



तिब्बती बाजार शहर में एक गैर आवासीय क्षेत्र है. इस इलाके में चाइनीज खाने-पीने की चीजों और रेडीमेड कपड़ों की कई दुकानें हैं. इस बाजार में खासतौर पर ऊनी कपड़े और स्वेटर मिलते हैं.

इस बाजार में पूरे दिन भीड़-भाड़ रहती है और देर रात तक बाजार खुला रहता है.

पुलिस ने विस्फोट स्थल को सील कर दिया है और जांच प्रगति पर है. उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि कई दुकानों के शटर उड़ गए.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment