केरल में विजयदशमी के दिन पठन-पाठन की शुरूआत करते हैं बच्चे

Last Updated 30 Sep 2017 04:33:45 PM IST

केरल में आज लोग विजयदशमी मना रहे हैं और वार्षिक नवरात्रि त्यौहार के अंतिम दिन हजारों छोटे बच्चे पढ़ाई की शुरूआत करते हैं.


केरल में विजयदशमी (फाइल फोटो)

दीक्षा समारोह इझुथिनिरूतु के अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चे और उनके माता-पिता राज्य भर के मंदिर, स्कूल और सांस्कृतिक केन्द्रों पर एकत्र होते हैं.

राज्य में विजयदशमी पढ़ाई की शुरूआत का दिन 'विद्यारम्भ' के रूप में मनाया जाता है.

परंपरा के अनुसार विद्वान, लेखक, शिक्षक, पुजारी और समाज के अन्य प्रमुख व्यक्ति आमतौर पर दो से तीन साल के बच्चों को इस अवसर पर उन्हें पहला अक्षर लिखना सिखाते हैं. वे बच्चों को स्लेट पर चावल से हरी, श्री.. लिखने में मदद करते हैं या वे बच्चे के जीभ पर सोने के एक छल्ले से कुछ लिखते हैं.



इस शुभ दिवस पर कई लोग नृत्य और संगीत की भी शिक्षा प्रारंभ करते हैं.

राज्य भर में प्रख्यात संगीतकार और डांसर कई सांस्कृतिक केन्द्रों में कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं.

जाने माने पार्शव गायक के जे येसुदास ने यहां एक समारोह में बच्चों को कर्नाटक संगीत का पहला पाठ पढ़ाया.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment