प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न

Last Updated 30 Sep 2017 09:27:58 PM IST

प्रतिमाओं के शांतिपूर्वक विसर्जन के साथ पांच दिनों से चला आ रहा दुर्गा पूजा उत्सव आज समाप्त हो गया. कोलकाता में शाम छह बजे तक दुर्गा की करीब 400 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.


प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ दुर्गा पूजा संपन्न (फाइल फोटो)

कोलकाता पुलिस के मुताबिक शहर में शाम छह बजे तक दुर्गा की करीब 400 प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. शाम छह बजे तक 1000 प्रतिमाओं के विसर्जन का कार्यक्रम था.

हुगली नदी के विभिन्न घाटों पर और पश्चिम बंगाल के अन्य जलाशयों में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया.

पुलिस के अलावा, राज्य नागरिक सेवा, नगर निकाय, कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट और नदी परिवहन पुलिस को भी निगरानी के लिए तैनात किया गया था. साथ ही स्पीड बोट के जरिए निगरानी रखी गई.



इस अवसर पर लोग विजय दशमी की बधाई देते भी नजर आए.

बड़े पूजा स्थलों में देशप्रिय पार्क की प्रतिमाओं का आज विसर्जन का कार्यक्रम था, जबकि शेष स्थानों की प्रतिमाएं दो अक्तूबर और चार अक्तूबर को विसर्जित किए जाने का कार्यक्रम है.
        
दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन आज से चार अक्तूबर तक सभी दिन जारी रहेगा. इसमें मुहर्म (इतवार) का दिन भी शामिल है.

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने विजय दशमी से लेकर सभी दिन प्रतिमाओं के विसर्जन की इजाजत दी थी.

 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment