अहमदाबाद: कडी सुरक्षा के बीच भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू, अमित शाह भी हुए शामिल

Last Updated 25 Jun 2017 10:31:05 AM IST

शहर में आज कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान जगन्नाथ की 140वीं रथयात्रा शुरू हो गई. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सुबह के समय मंदिर में मंगल आरती की


जगन्नाथ रथ यात्रा शुरू, अमित शाह भी हुए शामिल

अहमदाबाद में रविवार को ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर की 140वीं वार्षिक रथ यात्रा पहिंद विधि के साथ शुरू हो गयी है. इस दौरान भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलराम के साथ भगवान नगरयात्रा पर निकले.

गुजरात भर में आज अषाढी बीज (गुजराती अषाढ माह के दूसरे दिन) के मौके पर रथ यात्राओं की धूम के बीच यहां जमालपुर स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथ मंदिर की 140 वीं वार्षिक रथ यात्रा कडी सुरक्षा के बीच सुबह मुख्यमंत्री की ओर से यात्रा मार्ग पर सोने का झाडू लगाने तथा भगवान को सोने का चंवर (पंखा) झलने की पहिंद विधि के साथ शुरू हो गयी है.


इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मंदिर में सुबह की मंगला आरती में भाग लिया जहां मुख्य पुजारी महंत दिलीप दास ने उन्हें रजवाडी पगडी पहना कर उनका सम्मान भी किया.

यात्रा में 18 हाथी, 101 ट्रक, सात कार, 30 अखाड़ों के सदस्य और 18 भजन मंडली शामिल हैं.
    
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यात्रा हर साल आषाढ़ महीने के दूसरे दिन  आषाढी बिज  को निकाली जाती है.
   
यात्रा सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जमालपुर, कालूपुर, शाहपुर और दरियापुर जैसे कुछ इलाकों से गुजरेगी.
    
रथयात्रा के दौरान किसी अप्रिय घटना को टालने के लिए यात्रा मार्ग पर पुलिसकर्मी और अर्द्धसैनिक बलों के 20,000 से अधिक कर्मी  तैनात किए गए हैं. इनमें एनएसजी कमांडो भी शामिल हैं.
    
यात्रा में पहली बार एनएसजी की कोई कंपनी तैनात की गई है.     
    
करीब 12 घंटे बाद रथ जगन्नाथ मंदिर वापस लौटते हैं.

एजेंसी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment