दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो हथियारबंद बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

Last Updated 27 Sep 2025 02:37:03 PM IST

दिल्ली पुलिस ने बड़ी वारदात होने से पहले ही जहांगीरपुरी में अवैध हथियारों के साथ दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।


जहांगीरपुरी में दो हथियारबंद बदमाश अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

इन दोनों अपराधियों के पास से दो देसी पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और दो खाली कारतूस बरामद हुए हैं।

बताया जा रहा है कि आरोपी अभिषेक पहले भी चोरी के मामलों में शामिल पाया गया था।

पुलिस ने गिरफ्तार किये गये अपराधियों की पहचान अभिषेक उर्फ ​​अक्कू और देव उर्फ ​​अनुज बताई है।

पुलिस की कड़ी पूछताछ के दौरान, दोनों अपराधियों ने खुलासा किया कि वे झपटमारी के लिए आसान ठिकानों की तलाश में इलाके में घूम रहे थे। साथ ही यह भी पता चला कि अभिषेक पहले भी चोरी के एक मामले में शामिल रहा है।

इस तरह दबोचा अपराधियों को

बता दें कि इस क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के एक सक्रिय प्रयास के तहत, थाना जहाँगीर पुरी के पुलिस कर्मचारियों को गहन गश्त के लिए रणनीतिक रूप से तैनात किया गया था।

शुक्रवार को, कांस्टेबल तनुज और कांस्टेबल भीम राज, इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह, एसएचओ/थाना जहाँगीर पुरी, और श्री योगेंद्र खोखर, एसीपी/जहाँगीर पुरी के समग्र पर्यवेक्षण में गश्त ड्यूटी पर थे।

सीडी पार्क, जहाँगीर पुरी, दिल्ली में नियमित गश्त के दौरान, पुलिस टीम ने दो संदिग्ध लड़कों की असामान्य व्यवहार करते और गश्ती अधिकारियों को देखते ही सार्वजनिक शौचालय में घुसते देखा। उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने तुरंत सतर्कता बढ़ा दी, और पुलिस एक्शन में आ गयी।

पुलिस को अपनी ओर आते देख, दोनों व्यक्तियों ने विपरीत दिशाओं में भागने की कोशिश की। परन्तु पुलिस की सक्रियता  सूझबूझ से गश्ती कर रहे पुलिसकर्मियों ने भागने से पहले ही दोनों संदिग्धों अपराधियों को सफलतापूर्वक दबोच लिया।

सुरेन्द्र देशवाल/समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment