Delhi Crime: जहाँगीर पुरी में पुलिस ने दो झपटमारों को रंगे हाथों दबोचा

Last Updated 27 Sep 2025 02:42:36 PM IST

दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिले में जहांगीरपुरी पुलिस चौकी के गश्ती दल ने दो झपटमारों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस की त्वरित कार्यवाही के चलते दोनों झपटमारों को झपटमारी के बाद भागने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने पीड़ित का छीना हुआ मोबाइल फोन और 80 रुपये नकदी भी आरोपियों के पास से बरामद कर ली।

बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नौसिखिए टाइप के अपराधी हैं।

दोनों आरोपियों की पहचान सुनील पुत्र लाला राम (29) और रोहित पुत्र राजा राम (25) के रूप में हुई।

पुलिस ने दोनों झपटमारों को झपटमारी करने के तुरंत बाद भागने की कोशिश करते समय पकड़ लिया। 

पुलिस द्वारा कड़ी पूछताछ से पता चला कि दोनों आरोपी आसानी से पैसा कमाने के लिए पिछले कुछ दिनों से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे।

इस तरह दिया पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम

दिल्ली पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करते हुए, थाना जहाँगीर पुरी के एएसआई मोहम्मद कौसर और हेड कांस्टेबल अश्वनी को इंस्पेक्टर सतविंदर सिंह, एसएचओ/थाना जहाँगीर पुरी, और श्री योगेंद्र खोखर, एसीपी/जहाँगीर पुरी की कड़ी निगरानी में क्षेत्र में गहन गश्त के लिए तैनात किया गया था।

शुक्रवार की दोपहर लगभग 12:20 बजे, भलस्वा की ओर जाने वाले फुटओवर ब्रिज के पास, मुकरबा चौक, जहाँगीर पुरी, दिल्ली में गश्त के दौरान, कर्मचारियों ने देखा कि दो लड़के तेज़ी से भाग रहे हैं और साथ ही एक व्यक्ति पीछे से उनका पीछा कर रहा है और मदद के लिए चिल्ला रहा है और "चोर-चोर" चिल्ला रहा है।

दोनों अधिकारियों ने त्वरित और सूझबूझ से कार्रवाई करते हुए लड़कों का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। 

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment