DU में अब 12वीं के अंकों के आधार पर होंगे एडमिशन

Last Updated 04 Sep 2025 08:54:45 AM IST

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाखिले का सपना देख रहें उन छात्रों के लिए राहत की बड़ी खबर है, जिनका अभी तक किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं हुआ। अब डीयू से सम्बद्ध कॉलेजों में 12वीं के अंकों पर दाखिले हो सकेंगे।


इतना नहीं जिन छात्रों ने डीयू में दाखिले के लिए आवेदन नहीं किया है, वे अब आवेदन भी कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें एक हजार रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा, यह मॉप अप राउंड में शामिल होने का शुल्क होगा, जो अतिरिक्त शुल्क है।

इसके अलावा साथ ही जनरल और ओबीसी को 250 रुपए पंजीकरण शुल्क और एससी-एसटी के लिए 100 रुपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा। डीयू ने कॉलेजों में दाखिले सीटों को भरने के लिए मॉप अप राउंड शुरू करने की घोषणा की है।

डीयू ने कहा कि जिन छात्रों ने डीयू में दाखिले के लिए पहले से आवेदन किया है, उनके लिए बृहस्पतिवार शाम पांच बजे से उनके डैशबोर्ड पर मॉप अप टैब से आवेदन करना होगा। जिन छात्रों का दाखिला पहले ही किसी भी कॉलेज में सीयूईटी स्कोर से हो चुका है, वे इस राउंड में शामिल नहीं हो सकते।

कॉलेज आठ सितम्बर से आवेदनों के आधार पर छात्रों को शॉर्टलिस्ट करगें। इस राउंड में छात्रों को एक से अधिक कॉलेज से दाखिले की सीट का आवंटन हो सकता है।

छात्र इनको स्वीकार कर सकते हैं और उनको इसकी स्वीकृति की प्रतिक्षा करनी होगी। यदि छात्रों को एक अधिक दाखिले की स्वीकृति मिलती है तो छात्र केवल एक ही दाखिले के लिए कर सकते हैं।

फीस भुगतान का लिंक दो दिनों तक मान्य रहेगा। यदि छात्र एक कॉलेज में दाखिला लेते हैं और बाद में उसके फिर दूसरे कॉलेज में दाखिले का ऑफर मिलता है तो वह चाहे तो दाखिला रद्द करके दूसरे आवंटन को स्वीकार कर सकता है।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment