दिल्ली के जाफरपुर कलां में पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो शूटर गिरफ्तार

Last Updated 31 Aug 2025 10:39:17 AM IST

दिल्ली के जाफरपुर कलां इलाके में पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद नंदू-वेंकट गिरोह के दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।


दिल्ली में पुलिस से मुठभेड़ के बाद दो शूटर गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान रोहतक के निवासी नवीन उर्फ ​​भांजा (25) और अंबाला के रहने वाले अनमोल कोहली (26) के रूप में हुई है, जो 28 अगस्त को छावला इलाके में हुई गोलीबारी की घटना के सिलसिले में वांछित थे।

अधिकारी ने कहा, "मुठभेड़ के दौरान, दोनों को गोली लग गई और पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया।"

पुलिस ने कहा कि नवीन गिरोह के लिए शार्पशूटर के रूप में काम करता था, जबकि अनमोल मददगार की भूमिका निभाता था। 

पुलिस ने बताया कि वे दोनों गिरोह के सरगना कपिल नंदू और वेंकट गर्ग के निर्देश पर गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस के अनुसार मामले की जांच जारी है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment