Bomb Threats:दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी अभियान जारी

Last Updated 15 Jul 2025 11:50:05 AM IST

Bomb Threats:दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज को आज ईमेल के द्वारा बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद कॉलेज में आपातकालीन सेवाएं तुरंत पहुंच गईं और अधिकारियों द्वारा पूरे परिसर में तलाशी अभियान को शुरू कर दिया है।


दिल्ली के तीन स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली पुलिस ने बताया कि पुलिस, बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और अग्निशमन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और परिसर की गहन तलाशी ली।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को सुबह प्रशांत विहार और द्वारका सेक्टर-16 स्थित सीआरपीएफ विद्यालयों और चाणक्यपुरी स्थित नेवी चिल्ड्रन स्कूल को धमकी भरे ईमेल मिले थे, जिसके बाद अधिकारियों ने स्कूल परिसर की गहन जांच की लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने के बाद धमकी को अफवाह घोषित कर दिया था।

दूसरी ओर, सोमवार को ही सुबह द्वारका उत्तर थाने को सीआरपीएफ स्कूल में बम की धमकी की सूचना मिली थी। जिसके बाद वहां भी बम निरोधक दस्ते स्कूल पहुंचे और गहन जांच की गयी, लेकिन वहां भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

दिल्ली के ही रोहिणी जिले में भी पुलिस को सुबह करीब आठ बजे एक स्कूल से सूचना मिली थी। प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल परिसर में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने के बाद इसे अफवाह घोषित कर दिया गया।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment