दिल्ली सरकार अपने मंत्रियों के लिए खरीदेगी लाखों के फोन : भारद्वाज

Last Updated 15 Jul 2025 12:00:18 PM IST

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री और मंत्रियों के लिए लाखों रुपए के मोबाइल फोन खरीदने के किए गए फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है।


‘आप’ के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को कहा कि भाजपा सरकार दिल्ली वालों की चिंता छोड़ अपने मंत्रियों के लिए लाखों रुपए के मोबाइल फोन खरीदने जा रही है।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा को अपने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के लिए 1.50 और 1.25 लाख रुपए का फोन और अनलिमिटेड बिल का ऑर्डर निकालने में जरा भी देर नहीं लगी।

महिलाओं को 2500 रुपए देने के लिए कमेटी बना दी। सरकार को मंत्रियों के फोन के लिए भी कमेटी बनानी चाहिए थी।

दिल्ली की लाखों महिलाओं को भाजपा ने वादा किया था कि आठ मार्च से पहले उनके खातों में हर माह 2500 रुपए आने शुरू हो जाएंगे। वह पैसा तो आया नहीं उल्टा उसके लिए एक कमेटी बना दी गई।

वह कमेटी बस बैठक-बैठक खेल रही है और अभी तक पैसे का कहीं कोई पता नहीं है। जब खुद के लिए महंगे फोन लेना हो और अनलिमिटेड बिल का आदेश निकालना हो तो वह अविलंब पारित हो गया। भाजपा इसके लिए भी समिति बना लेती।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment