दिल्ली हुई शर्मसार, बवाना में दो साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated 02 Jul 2025 09:04:28 AM IST

बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना इलाके में दो साल की बच्ची से बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।


उन्होंने कहा कि कथित घटना शुक्रवार को हुई और यह तब सामने आई जब काम से लौटी मां ने बच्ची को रोते हुए पाया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जब मां ने अपनी बड़ी बेटी से इस बारे में पूछा तो उसने बताया कि पड़ोस में रहने वाला शख्स उसकी छोटी बहन को अपने कमरे में ले गया था।

अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति ने कथित तौर पर बच्ची के साथ बलात्कार किया।

अधिकारी ने बताया, "वह पीड़िता को अस्पताल ले गई, जिसने पुलिस को सूचना दी।"

उन्होंने बताया कि बवाना थाने में मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी को बलात्कार और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने कहा, "अपराध की गंभीरता को देखते हुए हमने जांच तेज कर दी है और शीघ्र सुनवाई के लिए इसी सप्ताह आरोपपत्र दाखिल करेंगे।"

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment