PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी के पीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह में थल से लेकर नभ तक की गई अभेद्य सुरक्षा
PM Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी के रविवार को प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में थल से लेकर नभ तक अभेद्य सुरक्षा के लिए जांबाज सुरक्षाकर्मी तैयार हैं।
![]() (File photo) |
सुरक्षा का ऐसा इंतजाम है कि अगर कोई हरकत किसी ने की तो स्नाइपर्स से उसकी खैर नहीं। विदेशी मेहमानों के लिए विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ-साथ खुफिया विभाग के अधिकारियों को भी तैनात किया जा रहा है।
गृह मंत्रालय सूत्रों के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह में राजधानी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है। राष्ट्रपति भवन में अभेद्य सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। जमीन से लेकर आसमान तक जबरदस्त सुरक्षा इंतजाम हैं।
मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर गणतंत्र दिवस समारोह की तरह नौ और दस जून के लिए राजधानी को ‘नो फ्लाई जोन’ घोषित किया गया है। सुरक्षा में एसपीजी, राष्ट्रपति के सुरक्षा गार्ड, आईटीबीपी, दिल्ली पुलिस, खुफिया विभाग की टीमें, अर्धसैनिक बलों के जवान, एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो और एनडीआरएफ की टीमें मौजूद रहेंगी।
ऊंची इमारतों में एंटी ड्रोन सिस्टम और स्नाइपर्स भी तैनात किए जा रहे हैं। एनएसजी के पास मौजूद एंटी ड्रोन सिस्टम शपथ ग्रहण समारोह के दौरान लगे रहेंगे।एनएसजी की मदद से डीआरडीओ भी एंट्री ड्रोन सिस्टम की निगरानी कर रहा है।
सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए घुसपैठ चेतावनी प्रणाली और फेस आइडेंटिफिकेशन की एआई तकनीक का उपयोग करने से लेकर खुफिया जगहों और ऊंची इमारतों पर स्नाइपर्स की तैनाती भी अलग-अलग स्थान पर रहेगी।
वहीं, विदेशी मेहमान जिन होटलों में रह रहे हैं, उनकी सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों की सलाह पर अलग से अधिकारियों को नियुक्त किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जी -20 के दौरान सुरक्षा के जिन स्टैंर्डड मानकों को अपनाया गया था, उन्हें शपथ ग्रहण के दौरान भी अपनाया जाएगा।
विदेशी मेहमान जिस होटल में रु के हुए हैं वहां से शपथ ग्रहण समारोह स्थल यानी राष्ट्रपति भवन तक आने के लिए ट्रैफिक और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
गृह मंत्रालय के सतर्कता के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस शपथ ग्रहण समारोह और गणमान्य लोगों की मौजूदगी के मद्देनजर ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस,माइक्रोलाइट विमान, दूर से संचालित विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, छोटे आकार के विमान, क्वाडकॉप्टर या विमान से पैराजंपिंग पर रोक रहेगी।
| Tweet![]() |