Arvind Kejriwal Surrender: केजरीवाल ने तिहाड़ में किया सरेंडर, जेल जाने से पहले लिया माता-पिता का आशीर्वाद

Last Updated 03 Jun 2024 08:23:26 AM IST

Arvind Kejriwal Surrender: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण कर दिया। सीएम आवास से निकलने से पूर्व उन्होंने अपने बच्चों को गले लगाया और माता-पिता के पैर छुए जबकि उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, पुत्र पुलकित और पुत्री हर्षिता उनके साथ ही निकले।


दिल्ली : आत्मसमर्पण करने से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने माता-पिता का आशीर्वाद लिया।

मुख्यमंत्री को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी। यह अवधि एक जून को समाप्त हो गई।

राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की (Arvind Kejriwal Surrender)

केजरीवाल ने आत्मसमर्पण करने से पूर्व राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके बाद कनॉट प्लेस स्थित श्री हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। उसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यालय में आप नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

तानाशाही के खिलाफ उठाई आवाज (Arvind Kejriwal Surrender)

पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं जेल वापस जा रहा हूं इसलिए नहीं कि मैं भ्रष्टाचार में शामिल था, बल्कि इसलिए कि मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई।

आम आदमी पार्टी महत्वपूर्ण नहीं, देश प्रथम (Arvind Kejriwal Surrender)

देश को बचाने के लिए किया प्रचार : मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान देश को बचाने के लिए प्रचार किया। मुझे सुप्रीम कोर्ट से 21 दिन की राहत मिली थी। ये 21 दिन अविस्मरणीय थे। मैंने एक मिनट भी बर्बाद नहीं किया। मैंने देश को बचाने के लिए चुनाव प्रचार किया। आम आदमी पार्टी महत्वपूर्ण नहीं है, यह गौण है। देश प्रथम है।

एग्जिट पोल फर्जी (Arvind Kejriwal Surrender)

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के लिए तीसरी बार सत्ता में आने का अनुमान जताने वाले सभी एग्जिट पोल फर्जी हैं। शनिवार को आए एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में आएंगे और राजग को भारी बहुमत मिलने की संभावना है।

मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि वे (भाजपा) चार जून को सरकार नहीं बना रहे हैं। ये एग्जिट पोल आपको अवसाद में ले जाने का खेल हैं।

माता-पिता से आशीर्वाद लिया (Arvind Kejriwal Surrender)

परिवार के अंतिम क्षणों की तस्वीरें साझा करते हुए ‘आप’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा है कि भारत माता के वीर सपूत अरविंद केजरीवाल जी ने लोकतंत्र बचाने के लिए जेल जाने से पहले अपने माता-पिता से आशीर्वाद लिया और अपने बच्चों को गले लगाया।

आपका कोई काम रुकने नहीं दूंगा (Arvind Kejriwal Surrender)

सीएम केजरीवाल ने 21 दिन चुनाव प्रचार के बाद आज तिहाड़ में आत्मसमर्पण करने से पहले राजघाट जाकर पूज्य बापूजी को नमन किया एवं कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर जाकर भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद लिया।

‘एक्स’ पर मुख्यमंत्री ने दिल्लीवासियों को आस्त किया कि आप सब लोग परेशान नहीं होना, आपका कोई काम रुकने नहीं दूंगा। आप मेरी चिंता मत करना, हमेशा खुश रहना, आप खुश रहोगे तो मेरे मन को तसल्ली रहेगी।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment