Delhi Water Shortage: जल मंत्री ने पेयजल संकट का ठीकरा हरियाणा सरकार पर फोड़ा, पानी की बर्बादी पर कटेगा चालान

Last Updated 29 May 2024 07:07:05 AM IST

Delhi Water Shortage: राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर जलमंत्री आतिशी ने एक बार फिर हरियाणा सरकार पर ठीकरा फोड़ दिया है।


दिल्ली जलमंत्री आतिशी

एक संवाददाता सम्मेनल में उन्होंने आरोप लगाया है कि हरियाणा सरकार ने एक मई से दिल्ली के हिस्से का पानी रोक रखा है। पेयजल आपूर्ति ठीक करने के लिए सरकार ने कई उपाय लागू करने का निर्णय लिया है।

पानी की बर्बादी पर कटेगा चालान

मंत्री ने दिल्ली के लोगों से पेयजल के इस्तेमाल में सावधानी बरतने एवं बर्बादी रोकने का आग्रह किया है। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि पानी के अधिक इस्तेमाल पर चालान किए जाएंगे।

हरियाणा सरकार ने दिल्ली के हिस्से का पानी रोका

जलमंत्री आतिशी ने कहा है कि जलापूर्ति के मुद्दे पर वह हरियाणा सरकार से लगातार बात कर रही हैं। जल्द ही कोई समाधान नहीं निकला, तो वह सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगी। उनका आरोप है कि हरियाणा सरकार ने दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़ना बंद कर दिया है।

एक मई को वजीराबाद में जल स्तर 674.5 फीट  था। यह औसत स्तर है, जिसे बनाए रखना अनिवार्य होता है। बीते साल अप्रैल, मई और जून में न्यूनतम स्तर 674.5 रखा गया था। आतिशी ने पत्रकारों के साथ आंकड़े साझा करते हुए कहा है कि 8 मई तक वजीराबाद में जल स्तर 672 फीट रह गया था और 20 मई तक यह 671 फीट था। मंगलवार को जल स्तर घटकर 669.8 फीट रह गया है।

पानी के टैंकरों की संख्या बढ़ाई

जो बोरवेल अभी तक छह से सात घंटे काम करते थे, वह 14 घंटे तक काम कर रहे हैं। जलापूर्ति बढ़ाने के लिए हमने पानी के टैंकरों की संख्या बढ़ा दी है। मंगलवार से हम उन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति कम कर रहे हैं, जहां पेयजल की आपूर्ति  दिन में दो बार की जाती है। अब उन क्षेत्रों में दिन में केवल एक बार ही पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। पेयजल  संकट को दूर करने के लिए जलापूर्ति को तर्कसंगत बनाया जाएगा।

जनता से पानी बचाने की अपील

जलमंत्री ने दिल्ली के लोगों से अपील की है कि वाहनों को धोने में पेयजल बर्बाद न करें। पेलजय संकट का ध्यान रखते हुए पेयजल को लेकर सावधानी बरतें। इसके लिए सरकार जल्द ही सार्वजनिक सूचना जारी करके लोगों से आग्रह करेगी। पेयजल के अधिक खर्च करने पर चालान काटना पड़ सकता है। पेयजल का अनावश्यक इस्तेमाल करना गैर जिम्मेदाराना है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment