Kejriwal ने कहा, BJP के खिलाफ टिप्पणी करने की वजह से आतिशी की है गिरफ्तारी की आशंका

Last Updated 29 May 2024 07:27:18 AM IST

आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आशंका जताई है कि उनकी सरकार में मंत्री आतिशी (Atishi)की गिरफ्तारी हो सकती है।


आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि वह सत्ता में लौटे तो सभी विपक्ष के नेताओं को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मानहानि मामले में आतिशी  को मिले समन पर प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि केंद्र सरकार अगली बार आतिशी को गिरफ्तार करेगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लिखा है कि मैंने पहले ही कहा था कि वह अगली बार आतिशी को गिरफ्तार करेंगे।

प्रधानमंत्री का नाम लिए बगैर उन्होंने लिखा है कि वह अब ऐसा करने की योजना बना रहे हैं। पूर्णत: तानाशाही, पूरी  तरह से कमजोर, तुच्छ और झूठे मामलों में वह एक-एक करके आप के सभी नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं।

मोदी जी दोबारा सत्ता में आए तो हर एक विपक्षी नेता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा,  ‘आप’ महत्वपूर्ण नहीं है। अपने प्यारे देश को तानाशाही से बचाना महत्वपूर्ण है।

दरअसल भाजपा के विरुद्ध टिप्पणी करने के मामले में अदालत ने आतिशी को समन भेजा है।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment