दिल्ली में चार मंजिला इमारत में आग लगी, तीन लोगों की मौत

Last Updated 26 May 2024 10:09:06 AM IST

दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में रविवार को एक चार मंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।


अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के बाद 12 लोगों को बचा लिया गया है। अधिकारी ने बताया, "परमिला शाद (66) का जला हुआ शव इमारत की पहली मंजिल से बरामद किया गया, जबकि केशव शर्मा (18) और अंजू शर्मा (34) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।"

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, "सुबह 2:35 बजे कृष्णा नगर में बैंक ऑफ इंडिया के पास एक घर में आग लगने की सूचना मिली।"

इसके बाद तत्काल दमकल की पांच गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। सुबह 7:20 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। आग घर की स्टिल्ट पार्किंग में खड़े 11 दोपहिया वाहनों में लगी थी और पहली मंजिल तक फैल गई। इमारत में ग्राउंड (स्टिल्ट) प्लस चार मंजिलें हैं और इसका क्षेत्रफल 100 वर्ग गज है।

दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिलें गर्मी और धुएं से प्रभावित थीं। पहली मंजिल पर एक जला हुआ शव मिला। ऊपरी मंजिलों से 12 लोगों को बचाकर अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया।

उन्होंने आगे बताया कि जीटीबी अस्पताल में दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक गंभीर व्यक्ति को मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment