AAP आज ‘संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ दिवस’ मनाएगी : गोपाल राय

Last Updated 14 Apr 2024 09:43:22 AM IST

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता एवं दिल्ली के मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने शनिवार को कहा कि पार्टी 14 अप्रैल को भीमराव आंबेडकर की जयंती पर देश भर में ‘संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ दिवस’ मनाएगी।


आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता एवं दिल्ली के मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai)

गोपाल राय ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता संविधान की प्रस्तावना पढ़ेंगे और संविधान को बचाने की शपथ लेंगे।

उन्होंने यहां पार्टी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हमारे लोकतंत्र और संविधान पर हमला कर रही है।

गोपाल राय ने कहा कि इसका मुकाबला करने के लिए हमें एकजुट होने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि रविवार को हम एक दिवसीय कार्यक्रम ‘संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ दिवस’ मनाएंगे, जहां आप कार्यकर्ता अपने राज्यों में पार्टी कार्यालयों में एकत्र होंगे और हमारे लोकतंत्र एवं संविधान को बचाने की शपथ लेंगे।

आप नेता ने कहा कि यह कार्यक्रम देश भर के राज्यों की राजधानियों में पार्टी कार्यालयरे में आयोजित किया जाएगा।

गोपाल राय ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा था कि यह कार्यक्रम अरविंद केजरीवाल की सलाह पर हो रहा है, जिन्होंने जेल से एक संदेश में आप विधायकों और कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने को भी कहा था कि दिल्ली के लोगों को कोई समस्या न हो।

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment