केजरीवाल सरकार की सारी योजनाएं जारी रहेंगी : सौरभ भारद्वाज

Last Updated 14 Apr 2024 09:44:23 AM IST

दिल्ली की जनता को भरोसा देते हुए स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब तक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं, तब तक जनता के सारे काम होते रहेंगे। दिल्ली की केजरीवाल सरकार पूरी मजबूती से जेल से चल रही है और सरकार की सभी मुफ्त योजनाएं जारी रहेंगी।


सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से वादा भी किया था कि वो जेल के बाहर हों या अंदर, काम नहीं रूकने देंगे। दिल्ली की जनता को फ्री बिजली, पानी, शिक्षा और इलाज समेत अन्य सुविधाएं मिलती रहेंगी।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं, तब तक दिल्ली की जनता के सारे काम होते रहेंगे। दिल्ली की जनता को बिजली भी मिलेगी, पानी भी मिलेगा, बच्चों को अच्छे स्कूल भी मिलेगी, लोगों को अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक में फ्री दवाइयां मिलेंगी। यह सीएम अरविंद केजरीवाल की बहुत बड़ी जीत है कि जेल में होते हुए भी उन्होंने एलजी को यह कहने के लिए मजबूर कर दिया कि काम होते रहेंगे।

सौरभ भारद्वाज ने एक्स पोस्ट में लिखा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से वादा किया था कि वो जेल के बाहर हों या अंदर, दिल्ली के लोगों के काम नहीं रुकने देंगे। आज दिल्ली के बेटे और भाई अरविंद केजरीवाल की बड़ी जीत हुई है। दिल्ली की जनता की बड़ी जीत हुई है। जो बोलते थे, जेल से सरकार नहीं चलने देंगे, वो भी हार मान गए। उन्होंने माना कि दिल्ली के काम नहीं रुकेंगे, केजरीवाल सरकार जेल से चलेगी। काम होते रहेंगे।

सौरभ भारद्वाज ने एक अन्य एक्स पोस्ट में कहा कि जिस विचारधारा के प्रमुख फ्री पानी और फ्री बिजली को फ्री की रेवड़ी बोलते थे, वो आज दिल्ली की जनता के सामने वादा कर रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल की स्कीम को भूल से कोई रोक नहीं सकता। दिल्ली वालों, ये है आपके बेटे अरविंद केजरीवाल की ताकत। ये है दिल्ली के लोगों का केजरीवाल को आशीर्वाद।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment