AAP सांसद संजय सिंह का आरोप, केजरीवाल को पत्नी से आमने-सामने मिलने की नहीं दी इजाजत

Last Updated 13 Apr 2024 02:29:15 PM IST

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने जब उनसे मिलने के लिए आवेदन किया, तो उन्हें बताया गया कि वह उनसे आमने-सामने नहीं, बल्कि खिड़की के ज़रिए मिल सकती हैं।


संवाददाताओं से बात करते हुए आप नेता ने इसे अपमानजनक व हतोत्साहित करने वाला कृत्य करार दिया आप के राज्यसभा सांसद ने कहा, "ऐसा अमानवीय व्यवहार क्यों?

यह अमानवीय कृत्य सिर्फ सीएम को अपमानित करने और हतोत्साहित करने के लिए किया गया है। मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि खूंखार अपराधियों को भी बैरक में मिलने की इजाजत है, लेकिन तीन बार के दिल्ली के मुख्यमंत्री को खिड़की के माध्यम से अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति है।''

उन्होंने बताया कि उन्हें और पंजाब के सीएम भगवंत मान को केजरीवाल से जेल में मिलने के लिए टोकन जारी किया गया, लेकिन बाद में मुलाकात को रद्द कर दिया गया।

उनसे कहा गया कि इतनी अल्प सूचना पर उन्हें (सिंह और मान को) सीएम से मिलने की अनुमति नहीं दी जा सकती।

आप नेता ने कहा कि यह विश्वास नहीं किया जा सकता कि बीजेपी सरकार पंजाब के सीएम व मुझे नहीं जानती, पहचानती है।

संजय सिंह ने तिहाड़ के जेल अधिकारियों पर भी सवाल उठाया।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment