सुकेश चंद्रशेखर का दावा, कैलाश गहलोत को दिए थे 50 करोड़

Last Updated 14 Apr 2024 07:04:19 AM IST

कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने शनिवार को दावा किया कि उसने राज्यसभा सीट हासिल करने के लिए आप नेता कैलाश गहलोत को 50 करोड़ रुपये दिए।


सुकेश चंद्रशेखर का दावा, कैलाश गहलोत को दिए थे 50 करोड़

सुकेश ने कहा, मैंने राज्यसभा सीट सुरक्षित करने के लिए जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर आप नेता कैलाश गहलोत को उनके फार्म हाउस पर 50 करोड़ रुपए का भुगतान किया।

उन्होंने कहा कि वह आप नेतृत्व को बेनकाब करेंगे और आप नेताओं के साथ हुई कथित व्हाट्सऐप चैट को भी सार्वजनिक कर देंगे। सुकेश फिलहाल दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है। वह 200 करोड़ रुपए की रंगदारी मामले में मुख्य आरोपी हैं।

केजरीवाल, सत्येन्द्र जैन और गहलोत को संबोधित करते हुए पत्र में सुकेश ने एक बार फिर उन पर अपनी पसंद के जेल अधिकारियों के तबादले और पो¨स्टग के लिए सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा, ऐसा ही एक उदाहरण जेल नंबर 13, मंडोली का है, जहां मैं बंद हूं। यहां जेल अधीक्षक धनंजय रावत की पो¨स्टग है।

उन्होंने रावत पर आप का करीबी होने का दावा किया और कहा, वह आप सिंडिकेट सदस्य है, जिसने सत्येन्द्र जैन और पूर्व डीजी, संदीप गोयल की ओर से मुझसे 1.5 करोड़ रुपये की प्रोटेक्शन मनी वसूली।

सुकेश ने आरोप लगाया, पिछले 3 दिनों से केजरीवाल जी, आपके सिंडिकेट सदस्य और जेल मंत्री कैलाश गहलोत जेल अधिकारियों के माध्यम से मुझ पर दबाव डाल रहे हैं कि मुझे तुरंत आपके और उनके खिलाफ बयान देना बंद कर देना चाहिए, लेकिन मैं ऐसा कुछ नहीं करूंगा।

सुकेश ने कहा कि आने वाले दिनों में वह व्हाट्सऐप चैट का ‘ट्रेलर’ जारी करेंगे।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल बीमार पड़ने की खबरों को फैला कर लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। हर कोई जानता है कि वह जेल में भी पालक पनीर का आनंद ले रहे हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment