नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को 240 करोड़ रुपये से अधिक के इंफोसिस शेयर गिफ्ट किए

Last Updated 18 Mar 2024 05:37:04 PM IST

भारत में सबसे कम उम्र का एक करोड़पति हो गया है, जिसका नाम है एकाग्र रोहन मूर्ति। वह इंफोसिस के संस्थापक एन.आर. नारायण मूर्ति का चार महीने का पोता है।


नारायण मूर्ति ने 4 महीने के पोते को 240 करोड़ रुपये से अधिक के इंफोसिस शेयर गिफ्ट किए

रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक, नारायण मूर्ति ने अपने पोते को 240 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर गिफ्ट किए हैं।

एकाग्र मूर्ति को इंफोसिस में 15 लाख शेयर यानी 0.04 फीसदी हिस्सेदारी मिली है।

इन्फोसिस के 77 वर्षीय संस्थापक ने ऑफ-मार्केट लेनदेन में अपने पोते को शेयर गिफ्ट में दिए। इसके साथ, आईटी क्षेत्र में नारायण मूर्ति की हिस्सेदारी 0.36 प्रतिशत या 1.51 करोड़ से अधिक शेयरों तक गिर गई।

सोमवार को 1,620 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर एकाग्र मूर्ति को 243 करोड़ रुपये की बड़ी रकम मिली। नारायण मूर्ति और उनकी पत्नी राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति पिछले साल नवंबर में दादा-दादी बने, जब उनके बेटे रोहन मूर्ति और पत्नी अपर्णा कृष्णन ने एक बच्चे को जन्म दिया।

सुधा मूर्ति ने पिछले हफ्ते ही अपने पति की मौजूदगी में राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment