फरवरी में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या बढ़कर 1.26 करोड़ के पार

Last Updated 15 Mar 2024 05:26:45 PM IST

देश के विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि इस साल जनवरी-फरवरी में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 4.74 प्रतिशत बढ़कर 257.78 लाख हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 246.11 लाख थी।


घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या बढ़कर 1.26 करोड़ के पार

नियामक की वेबसाइट पर जारी आँकड़ों के अनुसार, फरवरी में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 126.48 लाख रही जो पिछले साल फरवरी में 120.69 लाख थी। इस प्रकार इसमें 4.80 फीसदी की वृद्धि हुई है।

फरवरी में विमान सेवा कंपनियों के खिलाफ 791 शिकायतें मिलीं।

आँकड़ों में बताया गया है, "फरवरी महीने में प्रति 10 हजार यात्रियों पर शिकायतों की संख्या लगभग 0.63 रही है। शिकायतों का प्रमुख कारण उड़ान संबंधी समस्याएँ हैं। प्राप्त 791 शिकायतों में से 769 (लगभग 97 प्रतिशत) का समाधान कर दिया गया है।"

इस साल जनवरी-फरवरी में किफायती विमान सेवा कंपनी इंडिगो की उड़ानों में 155.11 लाख यात्रियों ने सफर किया और उसकी बाजार हिस्सेदारी 60.2 प्रतिशत रहा। टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया को 32.13 लाख यात्रियों ने चुना और उसकी बाजार हिस्सेदारी 12.5 फीसदी दर्ज की गई।

डीजीसीए ने बताया, "टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली एरलाइंस विस्तारा ने 9.9 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ 25.58 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान की। एआईएक्स कनेक्ट (पहले एयरएशिया इंडिया) की उड़ानों में 15.71 लाख यात्रियों ने सफर किया और उसकी बाजार हिस्सेदारी 6.1 प्रतिशत रही।"

स्पाइसजेट ने जनवरी से फरवरी तक 13.99 लाख यात्रियों को गंतव्यों तक पहुँचाया और बाजार के 5.4 फीसदी हिस्से पर कब्जा किया।

आँकड़ों से पता चलता है कि अकासा एयर ने 11.64 लाख यात्रियों को सेवा प्रदान की और उसकी बाजार हिस्सेदारी 4.5 प्रतिशत पर रही।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment