CAA 2024 : CAA लागू होने के बाद दिल्ली के कुछ इलाकों में रात में गश्त व फ्लैग मार्च

Last Updated 12 Mar 2024 12:06:31 PM IST

नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 की अधिसूचना के बाद, राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पूर्वोत्तर दिल्ली के शाहीन बाग, जामिया नगर और अन्य संवेदनशील इलाकों में अर्धसैनिक बल रात में गश्त कर रहे हैं और फ्लैग मार्च निकाल रहे हैं।


दिल्ली के कुछ इलाकों में रात में गश्त व फ्लैग मार्च

पुलिस ने बताया कि उसने सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, भजनपुरा, खजूरी खास और सीमापुरी सहित पूर्वोत्तर दिल्ली में संवेदशील क्षेत्रों की पहचान की है।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा, "हमने दो दिन फ्लैैग मार्च किया। हम और अधिक फ्लैग मार्च के लिए अतिरिक्त बल तैनात करने की योजना बना रहे हैं। अपराधियों और उपद्रवियों की एक सूची भी बनाई गई है और वे पुलिस की निगरानी में हैं।"

टिर्की ने कहा," हम सोशल मीडिया पर भी नजर रख रहे हैं और गड़बड़ी फैलाने वालों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।"

दक्षिण-पूर्व दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है, जहां 11 दिसंबर, 2019 को सीएए के पारित होने के बाद 15 दिसंबर, 2019 को विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment