दिल्ली के सरकारी स्कूल में वरिष्ठों छात्रों की मारपीट के कुछ दिन बाद 12 वर्षीय लड़के की मौत

Last Updated 23 Jan 2024 07:51:08 AM IST

उत्तरी दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके के एक सरकारी स्कूल में वरिष्ठ छात्रों द्वारा कथित तौर पर पिटाई किये जाने के कुछ दिन बाद 12 वर्षीय एक लड़के की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।


दिल्ली: स्कूल में वरिष्ठों की मारपीट के कुछ दिन बाद 12 वर्षीय छात्र की मौत

उन्होंने बताया कि घटना 11 जनवरी को हुई थी और इलाज के दौरान 20 जनवरी को बच्चे की मौत हो गई।

मृतक के पिता राहुल शर्मा ने बताया कि उनके बेटे के साथ स्कूल में वरिष्ठ छात्रों ने मारपीट की थी, जिससे उसके पैर में चोटें आई थीं।

शर्मा ने कहा, ‘‘कक्षा छठी में पढ़ने वाला मेरा बेटा 11 जनवरी को जब सरकारी स्कूल से घर लौटा तो वह लंगड़ा रहा था और उसे काफी दर्द भी हो रहा था। मैंने उससे इस बारे में पूछा, लेकिन वह चुप रहा।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘हम उसे एक अस्पताल ले गए जहां उसे कुछ दवाएं दी गईं और कुछ दिन तक आराम करने के लिए कहा गया, लेकिन उसकी हालत बिगड़ गई और फिर हम उसे रोहिणी के एक अस्पताल में ले गए।’’

शर्मा ने बताया कि 20 जनवरी को अस्पताल में इलाज के दौरान उनके बेटे की मौत हो गई।

पिता ने कहा, ‘‘हमें नहीं पता कि उसके साथ मारपीट क्यों की गई, वह सेना में भर्ती होना चाहता था, उसके सारे सपने टूट गये।’’

संपर्क करने पर पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीणा ने घटना की पुष्टि की और कहा, ‘‘हम चिकित्सकों के बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करा रहे हैं। उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’’

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment