Delhi Wather Forecast: दिल्ली में नये साल की सुबह अन्य दिनों की तुलना में गर्म रही

Last Updated 01 Jan 2024 11:46:47 AM IST

दिल्ली में सोमवार को नये साल की सुबह अन्य दिनों की तुलना में गर्म रही और न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक है।


भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली के मुख्य मौसम केंद्र सफदरजंग में दृश्यता 700 मीटर और पालम में 1,200 मीटर दर्ज की गई।

भारतीय रेलवे के मुताबिक, कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 21 रेलगाड़ियां अपने निर्धारित समय से एक से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं।

शहर में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 88 प्रतिशत थी।

दिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह नौ बजे 356 दर्ज किया गया, जो कि ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।

एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 के बीच ‘‘संतोषजनक’’, 101 से 200 के बीच ‘‘मध्यम’’, 201 से 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 से 400 के बीच ‘‘बेहद खराब’’ और 401 से 500 के बीच ‘‘गंभीर’’ माना जाता है।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment