दिल्ली : एलजी ने 10,282 होमगार्ड की नियुक्ति को दी मंजूरी, सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को प्राथमिकता
दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने नए होमगार्डों की भर्ती के रूप में 10,285 पदों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
![]() दिल्ली के उप-राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना |
उप राज्यपाल ने इनके चयन की प्रक्रिया मार्च,2024 तक पूरा करने को कहा है।
उन्होंने 15 अधिकारियों की अगुवाई वाले बोर्ड मापन एवं दक्षता परीक्षण (पीएमईटी) को पारदर्शिता का ध्यान रखते हुए चयन प्रक्रिया को सीसीटीवी की निगरानी में जल्द संपन्न करने को कहा है।
सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स को प्राथमिकता
खास बात यह है कि इन होम गार्ड का मासिक वेतन 25 हजार रुपए निर्धारित किया गया है। नए होम गार्ड के चयन प्रक्रिया में सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स (सीडीवी) को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।
उप-राज्यपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सोमवार को प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए निर्देश दिया है कि अधिक से अधिक टीमें चयन प्रक्रिया को तेजी से पूरा करें। चयन प्रक्रिया में सीडीवी 10 नंबर के बोनस अंक दिए जाएं।
| Tweet![]() |