G20 summit in Delhi : अभेद्य होगी जी20 की सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने कसी कमर

Last Updated 27 Aug 2023 07:48:42 AM IST

सितंबर में होने वाली जी-20 की बैठक में अभेद्य सुरक्षा बंदोबस्त के लिए गृह मंत्रालय ने कमर कस ली है । इस बाबत मंत्रालय में कई राउंड की बैठक हो चुकी है।


G20 शिखर सम्मेलन दिल्ली में।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिल्ली पुलिस मुख्य तौर पर नोडल एजेंसी है पर सभी अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी जी -20 बैठक की सुरक्षा में तैनात किया जा रहा है।

सूत्रों ने जानकारी दी है कि  जी-20 की बैठक की सुरक्षा के लिए  सीआरपीएफ के रक्षकों की 50 टीमें तैयार की गई हैं  जिसमें करीब 1000 के आसपास जवान शामिल रहेंगे। ये वो जवान हैं जिन्हें वीआईपी सुरक्षा का खासा अनुभव और प्रशिक्षण हैं । जी-20 की बैठक में विदेशी मेहमानों की अभेद्य सुरक्षा के लिए  सीआरपीएफ ने ग्रेटर नोएडा स्थित, वीआईपी सिक्योरिटी ट्रेनिंग सेंटर में 1000 ‘रक्षकों’ की ‘स्पेशल 50 टीम’ तैयार की है।

देश के विभिन्न हिस्सों से सीआरपीएफ के 50 ट्रेनर, रक्षकों को तैयार करने में जुटे हैं। इन रक्षकों की लगभग 50 टीमें बनाई गई। इसके अलावा करीब 300 बुलेट प्रूफ वाहन तैयार कराए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, सीआरपीएफ के वीआईपी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में जिन एक हजार जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वे सामान्य कर्मी नहीं हैं। इनमें वे सभी जवान शामिल हैं, जो पूर्व में वीआईपी सुरक्षा का हिस्सा रह चुके हैं। ये वो कमांडो है जो कभी न कभी एसपीजी और एनएसजी जैसी सुरक्षा यूनिटों के साथ काम कर चुके है।

ये सभी जवान, विदेशी राष्ट्रध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों के वीआईपी रूट्स के ‘कारकेड’ में चलेंगे। इसके साथ ही कई स्थलों की सुरक्षा में भी  सीआरपीएफ की स्पेशल 50 टीम तैनात रहेगी। वीआईपी  के साथ चलने के लिए कुछ कमांडो ड्राइवरों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है। सीआरपीएफ के ट्रेनिंग सेंटर पर दिल्ली पुलिस को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जी-20 के लिए खास ट्रेनिंग ले रहे सीआरपीएफ के स्पेशल कमांडो को लेकर सूत्रों ने बताया है कि इन्हीं खास जवानों/कमांडो पर दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से लेकर प्रगति मैदान  जी- 20 समिट तक मेहमानों को लाने की जिम्मेदारी रहेगी।

एयरपोर्ट से बाहर निकलने, मीटिंग हॉल तक पहुंचाने, फिर उन्हें होटल तक सुरक्षित लाने में क्या-क्या प्रोटोकॉल अपनाए जाते हैं, ये सब भी ग्रेटर नोएडा के सेंटर में चल रही ट्रेनिंग का हिस्सा रहा हैं। बताया जा रहा है कि ये ट्रेनिंग 3 सितंबर तक चलेगी। उसके बाद 1 दिन सिक्योरिटी रिहर्सल होगा।

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment