राजस्थान : भारत-पाकिस्तान सीमा पर BSF की बड़ी कार्रवाई, 7 करोड़ की हेरोइन की जब्त

Last Updated 12 Aug 2025 10:24:03 AM IST

राजस्थान में जोधपुर बॉर्डर पर बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सीमा पर नशे की तस्करी की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया।


बीएसएफ के जवानों ने सोमवार देर रात जोधपुर के खजुआना इलाके में ड्रोन के जरिए भेजी गई 1.6 किलोग्राम हेरोइन पकड़ी, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है।

बीएसएफ आईजी मदनलाल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह खेप कल रात करीब 1:30 बजे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से सीमा से लगभग ढाई किलोमीटर भीतर गिराई गई थी। जहां पर अलर्ट बीएसएफ के जवानों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इस पैकेट को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

सेना अधिकारी का कहना है कि पाकिस्तान से ड्रग्स की सप्लाई एक गंभीर समस्या बनी हुई है, खासकर पंजाब, राजस्थान के गंगानगर और बीकानेर क्षेत्रों में यह घटनाएं ज्यादा होती रहती हैं।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार ड्रग्स की खेप भेजने की कोशिश करता है, लेकिन हमारे जवान हर बार उन्हें नाकाम कर देते हैं। इसके अलावा, बीएसएफ के पास एंटी-ड्रोन सिस्टम भी मौजूद है, जिससे कई बार ड्रोन को गिरा दिया जाता है। जहां ड्रोन नहीं गिर पाता और हेरोइन नीचे गिर जाती है, वहां भी जवान त्वरित कार्रवाई कर उसे जब्त कर लेते हैं।

आईजी ने कहा कि सीमा सुरक्षा में स्थानीय लोगों का सहयोग भी बड़ी भूमिका निभाता है। उनकी समय पर दी गई सूचनाओं से बीएसएफ कई बार नशे की तस्करी की कोशिशों को विफल कर चुकी है।

बता दें कि मार्च के महीने में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की इंटेलिजेंस ब्रांच की सूचना पर बीकानेर में 12 केएनडी ग्राम स्थित चक्र 3 केएनएम क्षेत्र से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपए बताई गई थी।

गुप्त सूचना पर बीएसएफ की इंटेलिजेंस शाखा को इस इलाके में नशीले पदार्थों की तस्करी का पता चला था। जिसके बाद, डीआईजी इंटेलिजेंस जोधपुर, विदुर भारद्वाज के मार्गदर्शन में महेश चंद जाट, इंस्पेक्टर ताराचंद यादव, इंस्पेक्टर अजय कुमार पांडे, और दीपक कुमार की टीम ने एक विशेष सर्च ऑपरेशन चलाकर इसे नाकाम कर दिया और पीले रंग के पैकेट में हेरोइन की खेप बरामद हुई।

एजेंसियां
जोधपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment