Modi ने Greece के राष्ट्रपति से की मुलाकात, चंद्रयान की सफलता पर की बात

Last Updated 25 Aug 2023 03:48:30 PM IST

एथेंस की एक दिवसीय यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ग्रीस के राष्ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के बारे में बात की। मोदी की ग्रीस यात्रा 40 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीस के राष्ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "एथेंस में राष्ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू से मिलकर खुशी हुई। हमने कई मुद्दों पर चर्चा की जो भारत-ग्रीस दोस्ती को मजबूत करेंगे। हमने सतत विकास को बढ़ावा देने के तरीकों पर भी चर्चा की। उन्होंने चंद्रयान-3 की सफलता पर भारत को बधाई दी।"

मोदी ने आगे कहा कि "चंद्रयान-3 की सफलता न केवल अकेले भारत की है, बल्कि यह पूरी मानव जाति की सफलता है।"

"चंद्रयान-3 मिशन द्वारा एकत्र किए गए डेटा के नतीजे पूरी वैज्ञानिक बिरादरी और मानव जाति को मदद करेंगे।"

मुलाकात के बाद, राष्ट्रपति सकेलारोपोलू ने मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित किया।

प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से सम्मानित करने के लिए मैं राष्ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू, सरकार और ग्रीस के लोगों को धन्यवाद देता हूं। यह ग्रीस के लोगों का भारत के प्रति सम्मान है।"

शुक्रवार सुबह एथेंस पहुंचने के बाद, उन्होंने 'अज्ञात सैनिक की कब्र' पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

यह मोदी की ग्रीस की पहली यात्रा भी है।

प्रधानमंत्री का व्यापारिक समुदाय, भारतीय प्रवासियों और प्रमुख हस्तियों के साथ बातचीत करने का भी कार्यक्रम है।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment