Delhi Service Bill : BJP ने राघव चड्ढा पर लगाया ‘फर्जीवाड़े’ का आरोप, AAP का पलटवार

Last Updated 09 Aug 2023 10:30:50 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने मंगलवार को आरोप लगाया कि दिल्ली सेवा संबंधी विधेयक को प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव राज्यसभा में पेश करने के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) नेता राघव चड्ढा ने ‘फर्जीवाड़ा’ किया और उनका यह कृत्य आपराधिक मामला दर्ज किए जाने की मांग करता है।


चड्ढा के राज्यसभा में सहयोगी संजय सिंह सहित आप नेताओं ने भाजपा पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि भगवा दल ‘झूठ’ फैला रहा है।

राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश ने सोमवार को घोषणा की थी कि कम से कम चार सांसदों द्वारा की गई शिकायत की जांच की जाएगी। सांसदों ने आरोप लगाया कि दिल्ली सेवा संबंधी विधेयक को लेकर प्रस्तावित प्रवर समिति में उनके नाम का प्रस्ताव बिना उनकी सहमति के किया गया।

चड्ढा ने उच्च सदन में दिल्ली सेवा संबंधी विधेयक की जांच करने के लिए प्रवर समिति गठित करने का प्रस्ताव किया था।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव ने कहा कि राज्यसभा में आप के ‘फर्जीवाड़े’ से लोगों को आश्चर्य नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह देखना खेदजनक है कि संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज और आतिशी जैसे आप के नेता चड्ढा का बचाव कर रहे हैं जो राज्यसभा में संसदीय प्रस्ताव के दौरान गलत तरके से सदस्यों के नाम शामिल करने के आरोपी हैं।’’

भाजपा की दिल्ली इकाई के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने आरोप लगाया कि राघव चड्ढा ने जो संसद में किया, वह ‘ फर्जीवाड़ा और धोखाधड़ी’ है। उन्होंने कहा, ‘‘राघव चड्ढा के खिलाफ सदन की अवमानना के अलावा भारतीय दंड संहिता की धारा 464,467 और 471 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए।’’

दिल्ली से भाजपा के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने चड्ढा को आड़े हाथ लेते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘ इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि आप झूठ, भ्रष्टाचार और अराजकता का पुलिंदा हैं, लेकिन आप सांसद राघव चड्ढा द्वारा संसद में प्रस्ताव पेश करते समय सदस्यों के फर्जी हस्ताक्षर पेश करना एक नया घटियापन है।’’

दिल्ली भाजपा सचिव हरीश खुराना ने चड्ढा के मंसूबे पर सवाल उठाते हुए कहा कि कैसे वह किसी भी समिति के लिए किसी भी सांसद का नाम उसकी सहमति के बिना प्रस्तावित कर सकते हैं?

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने दावा किया कि कोई भी सांसद प्रवर समिति के लिए नाम प्रस्तावित कर सकता है और इसके लिए ‘हस्ताक्षर की जरूरत’ नहीं होती। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ कोई भी सांसद प्रवर समिति के लिए नाम सुझा सकता है और वह भी बिना नामित सदस्य के हस्ताक्षर के। भाजपा झूठ और अफवाह फैला रही है।’’

‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा चड्ढा के खिलाफ ‘फर्जी मामला बना रही’ है।

उन्होंने दावा किया, ‘‘जो (सांसद) कह रहे है कि राघव चड्ढा ने उनके फर्जी हस्ताक्षर किए, वे झूठ बोल रहे हैं क्योंकि उसपर (प्रस्ताव पर) हस्ताक्षर नहीं थे। उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। जिस तरह से उन्होंने (केंद्र ने) फर्जी मामला बनाकर राहुल गांधी को संसद सदस्यता के लिए अयोग्य करार दिया, भाजपा वही राघव के साथ भी करना चाहती है। ये लोग बहुत ताकतवर हैं और कुछ भी कर सकते हैं लेकिन हम इससे नहीं डरते।’’

‘आप’ की वरिष्ठ नेता आतिशी ने दावा किया कि भाजपा द्वारा चड्ढा पर फर्जीवाड़े का आरोप ‘‘उनकी संसद सदस्यता छीनने की कोशिश है।’’

राज्यसभा द्वारा सोमवार को दिल्ली सेवा संबंधी विधेयक को 102 के मुकाबले 131 मतों से मंजूरी देने के साथ ही संसद ने दिल्ली सरकार के नौकरशाहों पर केंद्र के नियंत्रण को मंजूरी दे दी है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment