संसद के शेष मानसून सत्र से निलंबन को लेकर AAP के संजय सिंह का संसद परिसर में धरना जारी

Last Updated 25 Jul 2023 09:20:12 AM IST

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh), जिन्हें मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) मुद्दे पर अनियंत्रित व्यवहार के लिए संसद के शेष मानसून सत्र (Parliamenty Monsoon Session) के लिए निलंबित कर दिया गया था, ने मंगलवार को भी अपना धरना जारी रखा।


आम आदमी पार्टी सांसद संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरने पर बैठे हुए।

सोमवार को राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा निलंबित किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) सांसद संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरने पर बैठ गए।

सोमवार दोपहर और रात को उनके साथ कई अन्य विपक्षी सांसद भी शामिल हुए। इनमें  कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन, इमरान प्रतापगढ़ी, शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, तृणमूल कांग्रेस सांसद सुष्मिता देब और अन्य शामिल थे।

मंगलवार सुबह भी सिंह ने अपने निलंबन को लेकर धरना जारी रखा।

विपक्षी सांसद संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विस्तृत बयान और मणिपुर की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की मांग कर रहे हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment