संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि

Last Updated 06 Jul 2023 04:12:32 PM IST

भारतीय जनसंघ के संस्थापक और देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।


संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

केंद्रीय मंत्री एवं राज्य सभा में सदन के नेता पीयूष गोयल, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी, शोभा करंदलाजे और कैलाश चौधरी ने गुरुवार को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कई संसद सदस्यों, पूर्व संसद सदस्यों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर लोक सभा सचिवालय द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनवृत्त वाली एक पुस्तिका समारोह में भाग लेने वाले गणमान्य व्यक्तियों को दी गई।

आपको बता दें कि 31 मई 1991 को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति आर. वेंकटरमन द्वारा राष्ट्र के प्रति डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की उत्कृष्ट सेवाओं के सम्मान में उनके चित्र का अनावरण किया गया था।

वहीं, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर भाजपा के केंद्रीय कार्यालय में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता देशभर में मुखर्जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment