दिल्ली-NCR में भारी बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, कई इलाकों में जलभराव

Last Updated 06 Jul 2023 03:40:03 PM IST

राजधानी दिल्ली सहित आस-पास के इलाकों में गुरूवार सुबह हल्की से मध्यम बारिश होने के बाद कई स्थानों पर जलभराव की समस्या पैदा हो गई।


राष्ट्रीय राजधानी और आस-पास के इलाकों में आज (गुरुवार), 6 जुलाई की सुबह ही मौसम ने करवट ली और गर्मी से राहत मिल गई है। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई इलाकों में सुबह ऑाफिस जाने के समय घना अंधेरा छा गया, थोड़ी ही देर में झमाझम बारिश होने लगी। इस भारी बारिश के कारण कईं इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई। जिसके कारण गाड़ियों की रफ्तार कम हो गई।

भारी बारिश और जलभराव के कारण दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला।

शहर में न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री कम है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शहर में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में पांच मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

लाजपत नगर, नेब सराय, महरौली, बुराड़ी और द्वारका में जलभराव के कारण यातायात बाधित हो गया।

मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली और इसके निकटवर्ती इलाकों में आगामी कुछ दिनों के दौरान और बारिश होने का अनुमान जताया है।

शहर में अधिकतम तापमान बृहस्पतिवार को करीब 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

मानसून की इस बारिश के कारण केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के 36 निगरानी केंद्रों में से 31 में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) दोपहर 12 बजे ‘संतोषजनक’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

बारिश से गाजियाबाद का हाल बेहाल, नगर आयुक्त का सरकारी आवास भी डूबा
गाजियाबाद में गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। सुबह तकरीबन 9 बजे शुरू हुई यह बारिश 12 बजे के बाद बंद हो पाई और इस दौरान अलग-अलग इलाकों में जलभराव देखने को मिला।

गाजियाबाद के कई इलाके पानी में पूरी तरीके से डूबे दिखाई दिए जिनमें गौशाला फाटक मोदीनगर थाना लोनी इलाका और साथ ही साथ गाजियाबाद के नगर आयुक्त का सरकारी आवास भी पानी में पूरी तरह डूबा दिखाई दिया।

इस बारिश ने एक बार फिर से गाजियाबाद नगर निगम की बारिश को लेकर तैयारी की पोल खोल दी।

सुबह से हो रही इस बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से तो निजात मिली, साथ ही पारा भी कुछ नीचे हुआ है लेकिन इस बारिश ने लोगों की दिक्कतें भी बढ़ा दी हैं। बारिश के चलते लोनी, कविनगर, खोड़ा, इंदिरापुरम सहित कई इलाकों में जलभराव की तस्वीरें देखने को मिली हैं।

सबसे ज्यादा पानी गौशाला अंडरपास में भरा हुआ है। करीब 20 फीट पानी गौशाला अंडरपास में भरा हुआ है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर गाजियाबाद के नगरायुक्त नितिन गौड़ के सरकारी आवास का वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में सांप देखने को मिल रहा है कि पानी सड़क के बाहर और घर के अंदर भी पहुंचा हुआ है।

नगर आयुक्त के डूबे घर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि नगर निगम का बरसात को लेकर काम कितना उम्दा है।

गाजियाबाद के मोदीनगर में मोदी नगर थाने का भी एक वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ तौर पर यह देखने को मिल रहा है कि थाने के अंदर भी पानी लबालब भरा हुआ है और सड़क से लेकर थाना पूरी तरीके से पानी में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल, इस रोड पर रैपिडएक्स ट्रेन का काम चल रहा है। इस वजह से सड़क का एक हिस्सा एनसीआरटीसी ने लिया हुआ है। बारिश के चलते यहां दलदल जैसे हालात बने हुए हैं।

 

आईएननस/समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment