PM मोदी ने Asian कबड्डी चैंपियनशिप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी

Last Updated 01 Jul 2023 03:06:43 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरिया के बुसान में डोंग-यूई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सेओकडांग सांस्कृतिक केंद्र में फाइनल में ईरान को 42-32 से हराकर एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब दोबारा हासिल करने के लिए शनिवार को भारतीय टीम को बधाई दी।


एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप जीतने पर भारतीय टीम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  ट्वीट किया, “हमारी अभूतपूर्व कबड्डी टीम को 8वीं बार एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर बधाई! अपने असाधारण प्रदर्शन और उल्लेखनीय टीम प्रयास के माध्यम से, उन्होंने खेल की सच्ची भावना का प्रदर्शन किया है। आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।''

अब तक खेले गए पिछले नौ संस्करणों में यह भारत का आठवां खिताब था जबकि ईरान ने एक बार 2003 में खिताब जीता था।

पीएम मोदी ने एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप जीतने पर भारतीय टीम को बधाई दी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डोंग-यूई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,  ईरान को 42-32 से हराकर एशियाई कबड्डी चैंपियनशिप का खिताब दोबारा हासिल करने के लिए शनिवार को भारतीय टीम को बधाई दी।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment