अगले 15 दिनों में कम हो जाएगी Tomatoes की Price : सरकार

Last Updated 30 Jun 2023 06:20:48 PM IST

देश भर में आम आदमी की जेब पर भारी पड़ रही टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच सरकार ने शुक्रवार को कहा कि अगले 15 दिनों में कीमतें स्थिर होने की उम्मीद है।


अगले 15 दिनों में कम हो जाएगी Tomatoes की Price : सरकार

उपभोक्ता मामले मंत्रालय के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि सिरमौर और सोलन से फसलें आनी शुरू होने पर कीमतें गिरनी शुरू हो जाएंगी।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश से फसल आने के बाद दिल्ली में टमाटर की कीमतें कम होने लगेंगी।

सचिव ने आगे कहा कि अगस्त तक टमाटर की कीमतें पूरी तरह से स्थिर होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि साल के इस समय टमाटर की कीमते हमेशा बढ़ जाती है।

इस साल, खराब मौसम की स्थिति और आपूर्ति समस्या के चलते कीमतें बढ़ गई हैं। सिंह ने कहा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश से टमाटर की फसल प्रभावित हुई है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमतें 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास है, जबकि उत्तर प्रदेश में यह 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।

सचिव ने आगे बताया कि सरकार ने आज से एक टमाटर महाचुनौती भी शुरू की है, जहां उसने टमाटर के संरक्षण और भंडारण में सुधार के साथ-साथ पूरे साल इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लोगों से विचार मांगे हैं।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment