दिल्ली करंट से मौत मामला: NHRC ने रेलवे बोर्ड, दिल्ली सरकार और पुलिस आयुक्त से किया जवाब तलब

Last Updated 27 Jun 2023 04:09:58 PM IST

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर करंट लगने से एक महिला की मौत के मामले में रेलवे बोर्ड के प्रमुख, दिल्ली सरकार और शहर के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया है।


गत रविवार की सुबह नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के गेट नंबर एक के समीप जब 34 वर्षीय साक्षी आहूजा चंडीगढ़ जाने के लिए एक ट्रेन में सवार होने जा रही थीं, तब उनके साथ यह हादसा हुआ।

प्राथमिक जांच के अनुसार, आहूजा बारिश में ट्रेन पकड़ने जा रही थीं, उसी बीच वह अपना संतुलन खो बैठीं। जब उन्होंने अपने आप को संभालने के लिए बिजली के एक खंभे को पकड़ा, तब वह वहां पड़े कुछ नंगे तार के संपर्क में आ गयीं। वह अपने परिवार के साथ चंडीगढ़ जा रही थीं।

मानवाधिकार आयोग ने एक बयान में कहा कि निगम और बिजली प्रशासन के साथ ही भारतीय रेल भी इस तरह की कोताही को लेकर सजग रहने में विफल नजर आती है।

बयान के मुताबिक, आयोग ने इस घटना से जुड़ी एक खबर का संज्ञान लिया।

आयोग ने रेलवे बोर्ड के प्रमुख, दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।
 

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment