दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत

Last Updated 19 Jun 2023 09:12:25 AM IST

सोमवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए खुशनुमा मौसम ले कर आई है। आज सुबह से हो रही बारिश ने पिछले कुछ दिनों से बढ़ती गर्मी से राहत दी है।


दिल्ली एनसीआर में 19 जून की सुबह से हो रही बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है।

बीते दिनों मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था। जिसका असर सोमवार सुबह देखने को मिला। बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।

क्षेत्रीय मौसम विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, वहीं अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में अगले दो घंटों में और बारिश होने की संभावना है।

आरडब्ल्यूएफसी (क्षेत्रीय पूवार्नुमान विभाग) ने सुबह करीब आठ बजे एक ट्वीट में कहा, अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली (करावल नगर, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन), एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, गुरुग्राम) गोहाना, गन्नौर, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, चरखी दादरी, झज्जर, फरुखनगर, कोसली (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, किठौर, पिलखुआ, हापुड़ के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी।

दिल्ली एनसीआर में आज सुबह हुई हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन-चार दिनों तक  मौसम का हाल ऐसा ही बना रहेगा। 

बता दें कि मौसम विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि इस साल मानसून की रफ्तार धीमी है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश में मानसून के देर से पहुंचने के आसार हैं।

बता दें कि मौसम विभाग की तरफ से जानकारी दी गई है कि इस साल मानसून की रफ्तार धीमी है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश में मानसून के देर से पहुंचने के आसार हैं। आमतौर पर मानसून दिल्ली में जून के अंतिम सप्ताह तक पहुंच जाता है। लेकिन इस साल इसमें देर होने की संभावना जताई जा रही हैं।

 

समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment