दिल्ली के मुखर्जी नगर कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, खिड़की तोड़ कर छात्रों ने बचाई जान, देखें Video
राजधानी दिल्ली में मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटर में गुरुवार को भीषण आग लग गई। आग को काबू करने के लिए दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
![]() दिल्ली के कोचिंग सेंटर में भीषण आग, खिड़की तोड़ उतर रहे हैं छात्र |
बताया जा रहा है कि आग इतनी भयावह थी कि छात्रों ने कूदकर अपनी जान बचाई। कोचिंग सेंटर में आग लगने का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कोचिंग सेंटर की बिल्डिंग से स्टूडेंट रस्सियों के सहारे उतरते दिख रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक दोपहर साढ़े बजे दमकल विभाग को मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा पास ज्ञान भवन के कोचिंग सेंटर में आग लगने की खबर मिली। इसके बाद दमकल की कुल 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू हो गईं।
#WATCH दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित एक बिल्डिंग में आग लगी। लोगों को तारों के सहारे निकाला गया। दमकल की 11 गाडियां मौके पर पहुंचीं, बचाव कार्य जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023
(सोर्स: दिल्ली अग्निशमन विभाग)
नोट: वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग हुआ है। pic.twitter.com/flq0P8CRS7
बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर चलता है। छात्र जब क्लासरूम में थे उसी समय आग लगी। और छात्र इधर-उधर भागने लगे। कई छात्रों ने रस्सियों के सहारे उतरकर अपनी जान बचाई। कुछ फंसे लोगों को तारों के सहारे भी निकाला गया।
दमकल की 11 गाडियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है।
राहत और बचाव का काम जारी है। और ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
| Tweet![]() |